img-fluid

Salman Khan ने इस शख्स को दिया ‘टाइगर 3’ की सफलता का श्रेय, फिल्म के कलेक्शन पर भी तोड़ी चुप्पी

November 25, 2023

डेस्क। अभिनेता सलमान खान की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कलेक्शन किया। यह ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसमें तीसरी बार सलमान अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर सलमान और कटरीना कैफ की इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ‘टाइगर 3’ का कलेक्शन पिछले कुछ दिनों से गिरते जा रहे है। इस बीच अब सलमान खान ने एक मीडिया बातचीत के दौरान अपने करियर और फिल्म के कलेक्शन को लेकर बात की है।

सलमान ने करियर को लेकर कही यह बात
मीडिया बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपने शुरुआती करियर को लेकर बात की। अभिनेता ने कहा, ‘जब मैंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया, तब मैं निचले स्तर पर था। उस समय मैंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए काफी संघर्ष किया। अगर मैं तब सफल नहीं होता, तो मैं तब भी खुश होता। दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जो हजार गुना टैलेंटेड और कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाते हैं। इसलिए मैं आज खुश हूं।’


‘टाइगर 3’ का शानदार रहा कलेक्शन
सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ के गिरते कलेक्शन को लेकर बात की। अभिनेता ने कहा, ‘जब टाइगर 3 रिलीज हुई तो उस समय दिवाली और वर्ल्ड कप चल रहा था, जिससे इसके कलेक्शन पर फर्क पड़ा। उस समय लोगों का ध्यान फिल्म से ज्यादा त्योहार और मैच पर था। इसके बाद भी टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन किया, जो बहुत शानदार है। ‘

सलमान ने की कटरीना की तारीफ
सलमान खान ने कटरीना कैफ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे कटरीना कैफ जैसी दोस्त दी। कटरीना जितनी मेहनती हैं, उनके जैसा मैं कभी नहीं हो सकता। टाइगर 3 की सफलता की हकदार भी वही हैं।’

Share:

  • मंत्रियों और सांसदों को संघ के निर्देश पर उतारा मैदान में

    Sat Nov 25 , 2023
    संघ की रिपोर्ट में हार रही थी भाजपा, बदली रणनीति भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति भाजपा (BJP) की नहीं, बल्कि संघ की थी। दरअसल संघ ने 6 माह पहले मध्यप्रदेश में जो चुनावी सर्वे कराया था उसमें भाजपा बेहद कमजोर थी। इसी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved