img-fluid

Bigg Boss 19 के लिए 150 करोड़ रुपये फीस ले रहे सलमान खान

July 24, 2025

मुंबई। सलमान खान के बिग बॉस (Bigg Boss 19) शो को काफी पसंद किया जाता है। अब शो का नया सीजन आ रहा है बिग बॉस 19 और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि बीच में एक बार ऐसी खबरें आ गई थीं कि शो अब नहीं आएगा, लेकिन जैसे ही पता चला कि शो का नया सीजन आएगा तो फैंस खुश हो गए। वहीं हर साल की तरह सलमान खान (Salman khan) ही शो को होस्ट करने वाले हैं। अब इस बीच सलमान की फीस को लेकर अपडेट आया है।

कितनी होगी फीस


स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान 15 हफ्तों के लिए 120-150 करोड़ रुपये लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन के इस साल का बजट पहले के तौर पर कम है। सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए 96 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं सीजन 18 और 17 के लिए सलमान ने 250 करोड़ और 200 करोड़ लिए थे।
सलमान कुछ महीने ही करेंगे शूट

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो 5 महीने चलने वाला है। सलमान 3 महीने शो को होस्ट करेंगे और उसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर शो होस्ट कर सकते हैं।
इन कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने

वैसे अभी तक शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट तो सामने नहीं आई है, लेकिन जिनके नाम अब तक सामने आए हैं वो हैं गौतमी कपूर, गौरव तनेजा, मिस्टर फैजू, धनश्री वर्मा, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, अपूर्व मखिजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, अरशिफा खान और मिकी मेकओवर।

इस बार शो में काफी ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल सीक्रेट रूम भी होगा। नॉमिनेशन प्रोसेस में भी काफी ट्विस्ट होंगे। इस साल कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि दर्शक कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करेंगे।

Share:

  • सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच के लिए मना किया तो छीन लिया रोल, बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर, किया खुलासा

    Thu Jul 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Actress Surveen Chawla) कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) का हिस्सा हैं। उनके कई पॉपुलर सीरियल और एकाध फिल्मों में काम करते देखा गया था। एक्ट्रेस ने शादी और बेटी के जन्म के बाद एक लंबा ब्रेक लिया और अब अब OTT पर जबरदस्ती वापसी की है। उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved