मुंबई (Mumbai)! सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) का जादू इस वक्त सिनेमाघरों में चल रहा है। दिवाली 12 नवंबर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने छह दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने देशभर में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मुख्य कलाकार सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी एक साथ आए।”टाइगर 3” के सक्सेस इवेंट में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी शामिल हुए। इस मौके पर सलमान ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पहनकर आए। तो वहीं कैटरीना पीले रंग के वन पीस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इमरान ने काली टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखी थी। इस इवेंट में सलमान-कटरीना ने फिल्म के गाने ”लेके प्रभु का नाम” पर डांस किया। सलमान ने इमरान हाशमी को भी किस किया।
वहीं, यह सलमान खान और कैटरीना कैफ की जासूसी फिल्म का तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में ”एक था टाइगर” और ”टाइगर जिंदा है” थीं। ये दोनों ही एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आए थे. उसके बाद अब तीसरे पार्ट ने भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved