मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) ने अपने भाई सोहेल खान (Sohail khan) की फिल्म ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ (Arjun Son Of Vaijayanti) से उनका एक एक्शन सीन पोस्ट किया है। सलमान खान ने कुएं के भीतर का यह फाइट सीक्वेंस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें सोहेल कई सारे लोगों से अकेले लोहा लेते नजर आ रहे हैं। फिल्म में सोहेल का किरदार एक आतंकवादी का है जो वैजयंती से बदला लेना चाहता है, लेकिन बीच में उसका बेटा अर्जुन खड़ा है जो किसी भी सूरत में अपनी मां को प्रोटेक्ट करना चाहता है।
View this post on Instagram
सलमान खान ने पोस्ट किया भाई का सीन
सोहेल खान का यह फाइट सीक्वेंस काफी इंटेन्स है क्योंकि इसमें उन्हें बेहिसाब चोटें लगती हैं और बावजूद इसके वह किसी दानव की तरह आसपास खड़े लोगों को जान से मारते चले जाते हैं। ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ सोहेल खान की तेलुगू डेब्यू फिल्म है जिसका सीन पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा, “जग जाओ। सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और फर्जी दोस्त बनाना भी उतना ही। क्योंकि बात यहां फैमिली की है।” सलमान खान ने अपनी पोस्ट में रवि वर्मा और सोहेल खान को टैग किया है।
कमेंट बॉक्स में फैंस करने लगे यह अपील
फिल्म का यह एक्शन सीक्वेंस देखकर जहां कई लोगों ने सोहेल खान के इस ब्रूटल अवतार में कमबैक की तारीफ की, तो वहीं बहुत से ऐसे भी थे, जिन्होंने सलमान खान से इसी तरह की कोई फिल्म करने की अपील करना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हम आपको इस तरह के रोल में देखना चाहते हैं भाई।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया- फाइनली सोहेल खान का कमबैक हो रहा है। किसी ने लिखा कि पुराना वाला सलमान खान लौट आया है तो किसी ने कमेंट किया- एक और नई सेंसेशनल मूवी।
सोहेल खान की 8 साल बाद हुई वापसी
कुछ फैंस ने सलमान खान के सुबह इतनी जल्दी पोस्ट करने को लेकर मजे लिए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा- भाई आजकल रात-रात भर जाग रहे हो आप भी। तो वहीं दूसरे ने लिखा- भाई लगता है फज्र की नमाज पढ़ने उठे थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहेल खान इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने लवयात्री और दबंग-3 जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सभी किरदार सिर्फ कैमियो रोल ही रहे। लंबे वक्त बाद सोहेल खान फिर एक बार फुल फ्लेज रोल प्ले करदे दिखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved