img-fluid

सलमान खान ने शेयर की ये खास तस्‍वीर, मां की गोद में कर रहे थे आराम

February 09, 2022

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (bollywood actor salman khan) एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ फैमिली मैन भी हैं। हर कोई काफी अच्छे जानता है कि सलमान अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं और वह अपने परिवारवालों को लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव (protective) भी हैं। सलमान खान (salman khan) बेशक अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं लेकिन वह हमेशा ही अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त निकाल ही लेते हैं, जिसकी झलक उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज में देखने को मिलती है। वहीं, अब सलमान खान (salman khan) ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सलमा खान (mother salma khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ खूबसूरत समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं।


 

दरअसल, सलमान खान (salman khan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां सलमा खान संग एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी मां की गोद में आराम से लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मां और बेटे के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल साफ नजर आ रही है, जो इस तस्वीर को और ज्यादा सुंदर बनाने का काम कर रही है।
इस तस्वीर के साथ सलमान खान ने बेहद ही छोटा लेकिन खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मां की गोद… जन्नत।’ सलमान खान की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है। सलमान की इस तस्वीर को महज चंद घंटों में 17 लाख 8 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा, फैंस सलमान और उनकी मां की इस तस्वीर पर हार्ट या फिर फायर का इमोजी शेयर कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान खान आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी थे। वहीं, इन दिनों सलमान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके अलावा, सलमान खान ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

Share:

  • कौन है हिजाब पहनी लड़की? जिसे घेरकर लगे 'जय श्री राम' के नारे, ओवैसी ने बताया- बहादुर

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्‍ली। कर्नाटक के एक कॉलेज (Karnataka College) का वीडियो सामने आया है, जहां मुस्‍कान (mus‍kaan) नाम की लड़की हिजाब पहने (Hijab controversy) कॉलेज में आती है, तभी भीड़ लड़की की ओर बढ़ती है। लड़की के सामने कुछ लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हैं तो लड़की भी ‘अल्‍लाहू अकबर’ के नारे लगाकर जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved