img-fluid

Salman Khan ने लद्दाख में शुरू की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, BTS तस्वीर वायरल

August 22, 2025

डेस्क। सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि सलमान ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग (Shooting) शूरू कर दी है। फिल्म की पहली शूटिंग लद्दाख (Ladakh) में शुरू हुई है। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है।

इस तस्वीर में सलमान खान नीले रंग के कपड़ों में दिख रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो चुकी है। इस तस्वीर के सामने आने से सलमान के प्रशंसकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले मुंबई में शूटिंग को किसी कारण से स्थगित कर दिया गया था। अब 22 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक लद्दाख में एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे।


फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुए भारत-चीन सैन्य संघर्ष पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने साहस और बलिदान दिखाया। यह फिल्म उनके सम्मान में बनाई जा रही है। सलमान इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म में चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Share:

  • Jharkhand: गिरीडीह में बिन ब्याही मां बनी 13 साल की नाबालिग लड़की...

    Fri Aug 22 , 2025
    गिरिडीह। झारखंड (Jharkhand) के धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Dhanbad Medical College Hospital) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गिरिडीह (Giridih) की रहने वाली मात्र 13 साल की नाबालिग (13 year old minor) बच्ची बिन ब्याही मां बन गई। परिजनों ने मंगलवार की शाम उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। लड़की के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved