मुंबई। साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान (Salman Khan, Anil Kapoor and Fardeen Khan) की फिल्म नो एंट्री ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, कॉमेडी, ड्रामा बेस्ड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की और आज भी ऑडियंस क फेवरेट है।
फिल्म में लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसी एक्ट्रेसेज ने अहम किरदार निभाए थे। कॉमेडी और कॉन्फ्यूज़न से भरी यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही। अब इसका सीक्वल बन रहा है वो भी नई कास्ट के साथ। मेकर्स पुरानी कास्ट, खासकर सलमान को इस फिल्म में वापस नहीं ला पाए। अब इसके पीछे का एक कारण सामने आया है।
नई कास्ट
बता दें, 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। लेकिन अनबन की वजह से पुरानी कास्ट बदलनी पड़ी। हाल में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा था कि वह सलमान, अनिल और फरदीन को फिल्म में वापस नहीं ला सके। बोनी ने कहा, “हमने पूरी स्टारकास्ट बदल दी है। ये हमारा लॉस है कि हम उन्हें वापस नहीं ला पाए। हमने लगभग 8-10 साल इंतजार किया लेकिन बातें बनी नहीं। अब हम एक फ्रेश स्टार्ट कर रहे हैं, लेकिन साथ ही हम सलमान, अनिल और फरदीन को बहुत याद करेंगे।” नो एंट्री के सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के होने की खबर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved