
मुंबई। एक्टर सलमान खान (Actor Salman Khan) की हाल ही में फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही है। किसी का भाई किसी की जान की वजह से सलमान इन दिनों चर्चा में भी है। अब इस प्रोटेक्ट के बाद सलमान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट (Big Project) लगा है। खबरें है कि सलमान जल्द ही ओटीटी (OTT) में डेब्यू करने वाले है। ये न्यूज सुनकर सलमान के फैंस काफी खुश है।
सलमान का ओटीटी डेब्यू
सलमान ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि सलमान को ओटीटी वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट पसंद है। वह एक्शन बेस्ड वेब सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं। वह सिनेमाघरों के बादशाह बनने के बाद ओटीटी के भी बादशाह बनने के लिए तैयार है। हालांकि वह किस बेव सीरीज में नजर आएंगे, वह कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved