img-fluid

सलमान खान की फीस बनी चर्चा का विषय, गोविंदा और चित्रांगदा को मिली कम रकम?

December 29, 2025

नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan) के 60 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर शेयर किया गया था। इस टीजर में एक्टर को एक आर्मी ऑफिस(Army officer) के किरदार में देखा गया, बैकग्राउंड में जबरदस्त देशभक्ति म्यूजिक (patriotic music)के साथ दमदार डायलॉग(Powerful dialogues) था। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट (release date)का भी एलान कर दिया गया था। 250 से 300 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में तीन बड़े एक्टर्स हैं जिनकी फीस के बारे में जानकारी सामने आई है।

सलमान की फीस से लगेगा झटका

एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि सलमान खान जो अपनी हर फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ तक की फीस लेते हैं। उन्होंने बैटल ऑफ गलवान के लिए 110 करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस फिल्म के लिए सलमान ने अपने आपको पूरा बदल लिया। कई महीनों की ट्रेनिंग और वर्कआउट के बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू की थी जिससे वो फिट लग सके। उनकी इतनी मेहनत और स्टारडम के बदले उन्हें इतनी मोटी रकम दी गई है।
गोविंदा को मिले ज्यादा पैसे

इस फिल्म में गोविंदा भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोविंदा आमतौर पर अपनी फिल्म के लिए 6 करोड़ तक की फीस लेते हैं। लेकिन इस फिल्म में काम करने के लोए उन्हें 2 करोड़ ज्यादा यानी 8 करोड़ दिए गए हैं। गोविंदा इस फिल्म में क्या किरदार निभाने वाले हैं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं। लेकिन इन पार्टनर्स को स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है।


चित्रागंदा की फीस और रोल
सलमान खान के साथ इस फिल्म में चित्रागंदा सिंह भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में उन्हें सलमान के किरदार के लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाया जाएगा। इस फिल्म के लिए चित्रागंदा को सबसे कम 1 करोड़ तक फीस दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने चित्रागंदा को सालों पहले फिल्म में साथ काम करने का वादा किया था। इसी वाडे को पूरा करने के लिए एक्टर ने उन्हें ये रोल दिया है।

Share:

  • North Korea Again Shows Off Military Might, Tests Long-Range Cruise Missiles

    Mon Dec 29 , 2025
    Seoul: North Korea has once again demonstrated its military power. The country tested long-range strategic cruise missiles in the sea. This test was conducted to assess the reliability of the country’s nuclear capabilities. This move comes at a time when North Korea is accelerating the construction of its first nuclear submarine, increasing tensions on the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved