img-fluid

सिकंदर से सलमान खान का पहला लुक आउट, बॉडी देख दीवाने हुए फैंस

September 25, 2024

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में भाईजान का लुक कैसा होगा इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था और अब सलमान खान (Salman Khan)ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस का यह इंतजार भी खत्म कर दिया है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें वो अपने हेवी बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। भाईजान की ये वर्कआउट करते हुए तस्वीर कुछ ही मिनटों में इंस्टाग्राम और X पर वायरल हो गई है।

सिकंदर से सलमान का पहला लुक आउट
सलमान खान जिस मशीन पर वर्कआउट कर रहे हैं उसके पीछे ही फिल्म सिकंदर का बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है। इस पोस्टर पर लिखा है- सलमान खान सिकंदर के किरदार में। सलमान खान ने अपने बालों को छोटा रखा है और जाहिर है कि इस फिल्म में भी वो अपनी फिजीक फ्लॉन्ट करते दिखाई पड़ेंगे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हैशटैग सिकंदर लिखा है। सलमान की इस पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक है। एक फैन ने इंस्टा पर कमेंट सेक्शन में लिखा- सिकंदर मतलब तूफान आने वाला है।




भाई की बॉडी देख कमेंट्स में दीवाने हुए फैंस
सलमान खान के एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- भाई फुल फॉर्म में। दूसरे फॉलोअर ने लिखा- बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार तूफान मचने वाला है। एक फैन ने कमेंट किया- यही तो कब से देखना चाहता था। इसी तरह के ढेरों कमेंट फैंस ने सलमान खान की पोस्ट पर किए हैं। बात सलमान खान की फिल्म के बारे में करें तो इसका निर्देशन साउथ फिल्मों के स्टार डायरेक्टर ए.आर. मुर्गोदास करेंगे। गजनी, दरबार और हॉलिडे जैसी फिल्में बना चुके मुर्गोदास अपनी फिल्मों में भरपूर एक्शन दिखाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी भी साउथ के इस कमाल डायरेक्टर ने ही लिखी है।

लंबे वक्त से करना चाहते थे सलमान संग काम
कम लोग जानते हैं कि फिल्म गजनी में मुर्गोदास पहले सलमान खान को ही लेना चाहते थे। वो सलमान खान से काफी प्रभावित रहे हैं और हमेशा से उनके साथ फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन गजनी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करने वाले एक्टर को लगा कि सलमान खान का टेम्परामेंट काफी हाई है और मुर्गोदास अपनी चीजों को लेकर काफी पर्टिकुलर हैं, इसलिए उन्होंने तब आमिर खान के साथ फिल्म बनाने की सलाह दी थी। लेकिन अब फैंस को जब सलमान और मुर्गोदास की एक फिल्म मिलने वाली है तो देखना होगा कि दोनों मिलकर क्या कमाल करते हैं।

Share:

  • तो फर्जी था वीर सावरकर की ऑस्कर में एंट्री का दावा? जानिए सच

    Wed Sep 25 , 2024
    मुंबई। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Svatantrya vira savarakara) को लेकर हाल ही में खबर आई कि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट हुई है। फैंस इस खबर को सुनकर खुश हो गए थे, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए। हालांकि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (Federation […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved