मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दबंग खान रियल लाइफ में विरले ही कभी मूछों के साथ नजर आते हैं, वह मूछों वाला लुक अक्सर अपनी किसी फिल्म या अन्य प्रोजेक्ट के लिए लेते हैं। उनकी वायरल तस्वीरों में फिर एक बार सलमान खान को मूछों वाले लुक में देखा जा सकता है। सलमान खान ने ऐसी भारी मूछें कम ही प्रोजेक्ट्स के लिए रखी हैं, लेकिन क्या इस बार यह उनकी पर्सनल चॉइज है या फिर मामला फिर एक बार प्रोफेशनल है? चलिए जानते हैं गॉसिप्स।
अगली फिल्म के लिए सलमान का लुक?
सलमान खान के इस नए लुक के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह उनकी अगली फिल्म के लिए हो सकता है। जिसके बारे में माना जा रहा है कि दबंग खान की यह अपकमिंग फिल्म साल 2020 में हुए गलवान वैली क्लैश पर आधारित होगी। गॉसिप गलियारों की मानें तो सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी (संतोष बाबू) का किरदार निभाते नजर आएंगे। एक बहादुर ऑफिसर जिन्होंने गलवान वैली वाली घटना के वक्त 16 बिहार रेजिमेंट को लीड किया था।
बुरी तरह पिटी थी सलमान की सिकंदर
इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने सलमान खान के इस नए लुक पर किए हैं। हालांकि क्या वाकई उनका यह नया लुक उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए हैं, या फिर सलमान खान ने बस यूं ही यह लुक लिया है। इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हैं। बता दें कि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म को लेकर काफी तगड़ा बज बनाया गया था, लेकिन इसने दर्शकों को इतना निराश किया कि यह बमुश्किल बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved