
नई दिल्ली । बॉलीवुड (Bollywood)के तीन बड़े खान, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान(Aamir Khan) को एक मंच पर देखना फैंस की लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ये ट्रीट फैंस को हाल ही में मिली जब सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 इवेंट में तीनों खान को एक साथ देखा गया था। ये फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इस इवेंट में तीनों एक्टर्स ने इंडस्ट्री और अपने काम को लेकर बात की। लेकिन सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया जो अब विवादों से घिर गया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा है।
बलूचिस्तान पर सलमान का बयान
इवेंट के दौरान सलमान इंडियन सिनेमा की ग्लोबल पहुंच पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई हिंदी फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होती है तो वो सुपरहिट हो जाती है। इतना ही नहीं, तमिल, तेलुगू और मलयाली फिल्में भी यहां शानदार बिजनेस कर रही हैं, क्योंकि यहां कई देशों के लोग रहते और काम करते हैं। सलमान ने आगे कहा, “हमारे देश से कई लोग यहां आए हैं। बलूचिस्तान के लोग, अफगानिस्तान के लोग, पाकिस्तान के लोग सभी यहां काम करते हैं।”
वायरल हुआ बयान
सलमान का यही बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि सलमान ने अपने बयान में बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ जुबान फिसलने की वजह से हुआ होगा। एक यूजर ने लिखा, सलमान खान ने आखिरकार मान लिया कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। वहीं दूसरे ने लिखा, अब सलमान को बलूचिस्तान का सपोर्ट मिलने वाला है, अन्य एक यूजर ने लिखा, भाईजान की जुबान फिसल गई, एक और यूजर ने लिखा बजरंगी भाईजान 2 मिशन बलूचिस्तान की तैयारी चल रही है। फिलहाल इस मामले पर सलमान की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
बलूचिस्तान विवाद
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा हिस्सा है, जहां लंबे समय से अलग होने की आवाजें उठती रही हैं। भारत-पाक बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने बलूचिस्तान को अपने हिस्से में शामिल किया था, लेकिन वहां के कई संगठन लगातार स्वतंत्रता और स्वायत्तता की मांग करते रहे हैं। कहा जाता है कि उस इलाके के प्राकृतिक संसाधनों का फायदा स्थानीय लोगों को नहीं मिलता, जिससे दिक्कतें बढ़ती गई। ऐसे में सलमान का बयान वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved