मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से अपनी लागत निकाल पाई। फिल्म के निर्देशक एआर मुर्गोदास (AR Murgodas) ने इस मूवी को एक बयान में सलमान खान की कमबैक मूवी बताया था। ‘हॉलिडे’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्में बना चुके मुर्गोदास ने अब एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें फिल्म शूट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि सलमान सेट पर लेट पहुंचा करते थे।
को-स्टार्स को हुआ करती थी तकलीफ
साउथ में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके ‘सिकंदर’ मूवी के निर्देशक मुर्गोदास ने बताया कि बॉलीवुड में चीजें उस तरह नहीं चलती हैं जैसे साउथ में होती हैं। मुर्गोदास ने कहा, “अगर किसी सीन में 4 बच्चों को दिखाना है, तो भी हमें उन्हें रात के 2 बजे शूट करना पड़ता था, भले ही यह उनके स्कूल से लौटने का सीन क्यों ना हो। उतनी देर तक बच्चे थक जाया करते थे और फिर यह थकान उनके चेहरे पर नजर आने लग जाती थी।” बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर ने महज 110 करोड़ रुपये कमाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved