
32 अपराध दर्ज थे… गैंग में 25 से अधिक बदमाश, ज्यादातर नशेड़ी
इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम से बचने के चक्कर में तालाब (Pond) में डूबने से कुख्यात गुंडे सलमान लाला (Salman Lala) की कल मौत हो गई। बताते हैं कि वह पुलिस को गच्चा देने में माहिर था। पहले भी कई बार पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह दीवार कूदकर भाग गया था। कल भगाने के चक्कर में उसकी जान चली गई।
क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला और उसकी गैंग के चार लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन सलमान लाला पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गया। बाद में उसकी लाश तालाब में मिली। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सलमान लाला शातिर अपराधी था। वह आसानी से पुलिस की पकड़ में नहीं आता था। कई ऐसे मौके आए, जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह घर की दीवार फांदकर भाग गया, वहीं कई बार जब पुलिस ने उसको घेरा तो वह चलती गाड़ी से कूदकर भाग चुका था। इसी भागने के चक्कर में कल उसकी जान चली गई। सलमान लाला पर 32 अपराध हैं और वह खुद भी नशे का आदी था। बताते हैं कि उसकी गैंग में 25 से अधिक बदमाश हैं। इनमें से ज्यादातर नशेड़ी हैं। वहीं सलमान लाला के बारे में पता चला है कि वह दो बार गोलीकांड कर चुका था। एमवाय में पहले गोलीकांड किया था। इसके अलावा एक बॉडी बिल्डर के रिश्तेदार पर भी उसने गोली चलाई थी। दोनों मामलों में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद ही वह चर्चा में आया था। उसकी गैंग नशे के अलावा बड़ी और लूट की घटनाओं को भी अंजाम देती है।
भोपाल में डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
सलमान लाला की डूबने से हुई मौत के मामले में सीहोर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। निष्पक्ष जांच के चलते उसके शव का पीएम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में करवाया जा रहा है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसका पीएम करेगी। वहीं पीएम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। संभवत: दोपहर में पीएम के बाद लाला के परिजनों को उसकी बॉडी सौंप दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved