img-fluid

समाजवादी पार्टी के महासचिव व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा अपनी बेटी के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल

November 06, 2023


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के महासचिव व पूर्व सांसद (Samajwadi Party General Secretary and Former MP) रवि प्रकाश वर्मा (Ravi Prakash Verma) अपनी बेटी के साथ (With His Daughter) कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए (Joined Congress Party) । उन्हें सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

रवि वर्मा ने कहा कि सपा सिद्धांत से भटक गई है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रवि वर्मा ने कहा कि अब सपा समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई है। वहां पूंजीवादी व्यवस्था हावी है। उन्होंने कहा कि हम सबने कठिन परिश्रम करके साइकिल के निशान को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाया है पर अब सपा में काम करना मुश्किल हो रहा है। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में मेहनती और जनता की आवाज उठाने वालों के लिए जगह नहीं है इसलिए अब सपा से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

रवि वर्मा ने कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है। उसकी आहट अभी से सुनाई दे रही है। सपा में अब वैचारिक संक्रमण है, इसलिए सपा से नाता तोड़ना पड़ा। पूर्वी वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को देखकर लगा कि राजनीति में महिलाएं सुरक्षित हैं और साफ सुथरी राजनीति हो सकती है। मेरे दादाजी बालगोविंद वर्मा के नाम का पत्थर आज भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम सभी का दिल से स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी समाज के हर तबके के हितों की रक्षा के लिए काम करती है। इसके पहले, शनिवार को पूर्व सांसद रवि वर्मा और उनकी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद डॉ. पूर्वी वर्मा ने एक्स पर फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि बड़ों का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है।

Share:

  • कांग्रेस प्रवक्ता चरन सिंह सपरा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप | Congress spokesperson Charan Singh Sapra accused the family of Union Minister Narendra Singh Tomar of corruption.

    Mon Nov 6 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved