
डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha Chunav) चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने नई लिस्ट जारी की है. सपा ने 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने लखीमपुर खीरी के धौरहरा से वरुण चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) और बीएसपी नेताओं ने भी सपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन सपा (Samjwadi Party) ने वरुण चौधरी को टिकट दिया है. दो दिन पहले समाजवादी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी.
आज सपा ने 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. फैजाबाद के गोसाईगंज से अभय सिंह को टिकट दिया गया है. यूपी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरा दमखम लगा दिया है. पार्टी लगातार उम्मीदवारों (SP Candidate List) का ऐलान कर रही है. इससे पहले जारी की गई लिस्ट में सपा ने कैराना से नाहिद हसन को टिकट दिया था, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल नाहिद को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया है, वहीं सपा के टिकट देने पर बीजेपी (BJP) नेताओं ने सपा को गुंडों की पार्टी तक कह दिया था.
सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों की लिस्ट




©2025 Agnibaan , All Rights Reserved