img-fluid

आमने-सामने आए सामंथा और शोभिता के फैंस, एक दूसरे को मारे ताने

December 01, 2024

मुंबई। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya, son of Nagarjuna) और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। इसी बीच शनिवार को जब शोभिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की रस्मों के कुछ फोटोज शेयर किए तो एक्ट्रेस सामंथा के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। शोभिता की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके और सामंथा के फैंस आपस में भिड़ गए। कई यूजर्स ने तो शोभिता की पोस्ट पर कमेंट करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर को भी नहीं छोड़ा।



नागा चैतन्य ने साल 2019 में सामंथा से शादी की थी। हालांकि, शादी के चार साल बाद कपल ने तलाक ले लिया। सामंथा से तलाक लेने के बाद अब नागा, शोभिता से शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में सामंथा के फैंस आए दिन शोभिता को ट्रोल करते हैं।

यूजर्स ने लिखा- नागा को मिली नागिन
शनिवार को शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी और मंगलस्नान रस्म की तस्वीरें साझा की। तस्वीरें साझा करते ही कमेंट सेक्शन में सामंथा रुथ प्रभु के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस बीच शोभिता के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए, जिससे बहस छिड़ गई। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘सामंथा के लिए सम्मान’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नागा को अपनी नागिन मिल गई।’

शोभिता के फैंस बोले- उसे खुश रहने दो
इस बीच एक यूजर ने शोभिता का पक्ष लेते हुए लिखा, ‘जो सामंथा के लिए रो रहे हैं, क्या वो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं? वह कौन हैं? उन्होंने क्या किया है? मुझे मालूम है आपको कुछ नहीं पता। यह नागा चैतन्य और शोभिता की जिंदगी है। मुस्कुराइए और खुश रहिए और दूसरों को भी खुश रहने दीजिए। आप दोनों को शुभकामनाएं।’ इसी तरह कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स एक दूसरे से भिड़ते दिखे।

यूजर्स ने निम्रत कौर को भी मारे ताने
अभिनेत्री निम्रत कौर ने भी शोभिता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने तीन दिल बनाकर शोभिता को उनकी शादी की मुबारकबाद दी। उनके कमेंट के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों एक जैसे हो।” ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच निम्रत कौर का नाम भी खबरों में बना हुआ है, जिसकी वजह से वह भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

इन सितारों ने शोभिता को दी शुभकामनाएं
शोभिता के मंगलस्नान की तस्वीरों पर फिल्म जगत के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अभिनेता विक्रांत मैसी ने कमेंट कर लिखा, “बहुत शुभकामनाएं।” अभिनेत्री दीया मिर्जा ने लिखा, “बहुत प्यार”, सान्या मल्होत्रा ने कमेंट ने भी दिल वाली इमोजी के साथ उन्हें विश किया। अभिनेत्री संजना संघी, फातिमा सना शेख और अन्य सितारों ने शोभिता पर प्यार लुटाया।

Share:

  • यूट्यूब से मानहानिकारक वीडियो नहीं हटाने पर Court ने सुंदर पिचाई को भेजा नोटिस

    Sun Dec 1 , 2024
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) की एक अदालत (Court) ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) को अवमानना का नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई यूट्यूब द्वारा ध्यान फाउंडेशन (Dhyan Foundation) और इसके संस्थापक योगी अश्विनी (Yogi Ashwini) के खिलाफ एक मानहानिकारक वीडियो को हटाने में विफल रहने के कारण की गई है। “पाखंडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved