
डेस्क। साउथ एक्ट्रेस सामंथा (Actress Samantha) की आने वाली तेलुगु फिल्म (Telugu Movie) ‘मां इनति बंगारम’ (Maa Inti Bangaaram) है। इस फिल्म को उनके पति और प्रोड्यूसर राज निदिमोरु ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की निर्देशक नंदिनी रेड्डी हैं। बुधवार को सामंथा की इस फिल्म का पहला पोस्टर लुक (Poster Look) सामने आया है।
तेलुगु फिल्म ‘मां इनति बंगारम’ के पोस्टर में सामंथा ने साड़ी पहनी है। उनका किरदार गुस्से में नजर आ रहा है। वह बिल्कुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक पर उनके फैंस ने भी रिएक्शन दिया और उनको सराहा है।
फिल्म ‘मां इनति बंगारम’ के पोस्टर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने इसके टीजर, ट्रेलर की तारीख भी शेयर की है। इस फिल्म का टीजर दर्शकों को 9 जनवरी 2026 को देखने को मिलेगा। इसके रिलीज का समय भी बताया गया है। 9 जनवरी को सुबह दस बजे फिल्म ‘मां इनति बंगारम’ का टीजर सामंथा के फैंस देख पाएंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved