img-fluid

नागा चैतन्य की सगाई के बाद सामंथा का छलका दर्द, लिखा- प्यार एक कुर्बानी है और…

August 26, 2024

मुंबई। साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फैन फॉलोइंन आज न सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी काफी जबरदस्त है। सामंथा  (Samantha Ruth Prabhu)  ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सामंथा न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बल्कि अपने डांस से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं। बीते दिनों समांथा के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की है। इस बात को लेकर सामंथा के फैंस काफी नाराज हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता को जमकर ट्रोल किया। इसी बीच अब सामंथा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे लोग नागा चैतन्य से उनके ब्रेकअप/तलाक की वजह से जोड़कर देख रहे हैं।



सामंथा ने शेयर किया क्रिप्टेड पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एकक्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें सामंथा ने दोस्ती, रिलेशनशिप, प्यार और कुर्बानी के बारे में लिखा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है- ‘बहुत से लोग दोस्ती और रिश्तों को पारस्परिक मानते हैं और मैं भी इससे सहमत हूं। आप देते हैं तो मैं देती हूं। लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने सीखा है कि कभी-कभी प्यार आपको तब भी देने के लिए मजबूर करता है, जब दूसरा व्यक्ति वापस देने की स्थिति में नहीं होता है। ये तब तक चलता है जब तक आप वापस देने में सक्षम नहीं हो जाते, इसके उलट, प्यार एक कुर्बानी है। भले ही बैलेंस एक मौसम के लिए बिगड़ जाए। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो तब भी देते रहे, जब मेरे पास वापस देने के लिए कुछ नहीं था।’

एक्स हस्बैंड ने की सगाई
बता दें कि हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने सगाई की है। उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग इंगेजमेंट की है। नागा और शोभिता की सगाई की तस्वीरें नागार्जुन ने शेयर किया था। इसी के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि वो उनका स्वागत कर रहे हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। नागा और शोभिता की सगाई की खबर से सामंथा के फैंस काफी नाराज हैं।

Share:

  • यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत को दिया बड़ा ऑफर, क्या स्वीकार करेगी मोदी सरकार

    Mon Aug 26 , 2024
    कीव: यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platforms) पर भारतीय पत्रकारों (Indian journalists) के साथ की गई बातचीत को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति पर दूसरे शिखर सम्मेलन (Summit) के संबंध में सऊदी अरब, कतर, तुर्की और स्विटजरलैंड के साथ बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved