
समस्तीपुर। समस्तीपुर (Samastipur) के सरायरंजन (Sarairanjan) विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) में कचरे (Waste) में बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां (VVPAT Slips) मिलने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने मौके से पर्चियों को जब्त कर लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) की तरफ से इस संबंध में कहा गया है कि समस्तीपुर के डीएम को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। चूंकि ये मॉक पोल की वीवीपैट पर्चियां हैं, इसलिए मतदान (Voting) प्रक्रिया की शुचिता बरकरार है। डीएम ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को भी सूचित कर दिया है। हालांकि, संबंधित एआरओ को लापरवाही के लिए निलंबित किया जा रहा है और एफआईआर दर्ज की जा रही है।
वहीं, समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा का कहना है कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डिस्पैच सेंटर के पास हमें कुछ पर्चियां मिलीं। मैं अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा और प्रत्याशियों की मौजूदगी में हमने उन पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच और निलंबन की अनुशंसा की गई है। डीएम ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये पर्चियां किस समय की हैं। अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरा तकनीकी मामला है, जांच करने के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।
घटना सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र की है, जहां शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कचरे में पाई गईं। जिलाधिकारी के अनुसार यह सामग्री कमीशनिंग/डिस्पैच सेंटर के पास मिली, जहां श्रेडेड पर्चियों के साथ कुछ अनश्रेडेड पर्चियां भी देखी गईं। प्रशासन ने मौके से पर्चियों को जब्त कर लिया है और संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कमीशनिंग के दौरान 5% मशीनों पर 1000-1000 वोट का मॉक पोल होता है और सभी प्रत्याशियों के प्रतीक की लोडिंग जांचने के लिए बटन दबाकर परीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्थल पर काफी संख्या में कटी हुई/श्रेडेड पर्चियां भी मिली हैं, जिसकी जांच जारी है।
आरजेडी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है। आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चुनाव आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved