img-fluid

संभावना सेठ ने छोड़ी AAP, कहा- पार्टी में शामिल होना था बड़ी गलती

March 10, 2024

नई दिल्ली: अभिनेत्री संभावाना सेठ ने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ा ऐलान कर दिया है. संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है. संभावना ने कहा कि देश सेवा के लिए पार्टी का हिस्सा बनी थीं, लेकिन अब पार्टी में शामिल होना मुझे मेरी गलती लगती हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के समय संभावना सेठ ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है.

संभावना सेठ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं एक साल पहले बहुत उत्साह से आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी. जब मैं आप में शामिल हुई थी तब अपने देश की सेवा करने के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन चाहे आप कितनी भी समझदारी से निर्णय लें, आप गलत हो सकते हैं क्योंकि हम हैं तो इंसान ही. अपनी गलती का एहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP से बाहर निकलने की घोषणा करती हूं.


रियालिटी शो स्टार संभावना सेठ 20 जनवरी साल 2023 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी. फिल्मों के साथ- साथ सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रहने वाली संभावना आप के दिल्ली दफ्तर में पार्टी की सदस्य बनी थी. संभावना सेठ ने पार्टी की सदस्य बनते समय कहा था कि उन्होनें कभी नहीं सोचा था कि वो कभी डांस से हट कर राजनीति में शामिल हो जाएंगी. उन्होनें आगे कहा था कि राजनीति का हिस्सा बनना उनके नेचर में था लेकिन कभी सोचा नहीं था. संभावना ने कहा था कि मैं देश के लिए कुछ अच्छा करना चाह रही हूं. संभावना ने कहा था कि उनकी 12 साल पहले भी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी.

Share:

  • महाराष्ट्र सबसे अमीर

    Sun Mar 10 , 2024
    उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक भी एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की रेस में नई दिल्ली। भारत की इकॉनमी (India’s economy) रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है और 2027 तक इसके पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। भारत में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु (Uttar Pradesh, Maharashtra, Gujarat, Karnataka and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved