
डेस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपना Galaxy XR हेडसेट लॉन्च कर दिया है, जो दुनिया का पहला Android XR डिवाइस है जिसमें बिल्ट-इन Gemini AI से लैस किया गया है. यह हेडसेट न सिर्फ Apple Vision Pro को टक्कर देगा, बल्कि Mixed Reality की दुनिया में नया दौर शुरू करेगा. इसमें यूजर्स वॉइस, आई और हैंड जेस्चर से नेविगेट कर सकते हैं. Gemini एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह रियल-टाइम में जानकारी देता है, जैसे अगर यूजर कोई मैच देख रहा है तो वो तुरंत खिलाड़ी के स्टेटस दिखा सकता है.
Samsung Galaxy XR, गूगल के नए Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो खास तौर पर जेमिनी AI इंटीग्रेशन के लिए डिजाइन किया गया है. गूगल के एंड्रॉइड इकोसिस्टम प्रमुख समीर समत के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म जेमिनी युग के लिए तैयार पहला Android प्लेटफॉर्म है. इसमें यूजर्स वॉइस, आई और हैंड जेस्चर से नेविगेट कर सकते हैं. Gemini एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह रियल-टाइम में जानकारी देता है. Google Maps, Photos, Meet, Chrome और YouTube जैसे ऐप्स को XR के लिए विशेष रूप से ऑप्टिमाइज किया गया है.
Galaxy XR सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि एक प्रोडक्टिविटी डिवाइस के रूप में भी काम करता है. यूजर्स इसमें मल्टीपल विंडोज खोल सकते हैं, माउस और कीबोर्ड से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने PC से लिंक करके पूरा डेस्कटॉप एक्सपीरियंस पा सकते हैं. क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए इसमें Adobe Project Pulsar और TopHatch Concepts जैसे ऐप्स दिए गए हैं, जिन्हें Gemini AI से और भी स्मार्ट बनाया गया है. मनोरंजन की बात करें तो Samsung ने 50 से ज्यादा XR एक्सपीरियंस लॉन्च किए हैं जिनमें Owlchemy Labs और Resolution Games जैसे स्टूडियो शामिल हैं. साथ ही HBO Max, Peacock और Crunchyroll जैसे प्लेटफॉर्म भी सपोर्टेड हैं.
545 ग्राम वजन वाले Galaxy XR में कंफर्टेबल फिट और कुशन सपोर्ट दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon XR2+ Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. इसका 4K Micro-OLED डिस्प्ले 109 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार विजुअल देता है. हेडसेट में आंखों की ट्रैकिंग, 3D कैप्चर कैमरे और आईरिस रिकग्निशन सिक्योरिटी जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शामिल हैं. ऑडियो के लिए इसमें 6-माइक एरे और डुअल स्पीकर्स हैं जो स्पैशियल साउंड देते हैं. शुरुआती खरीदारों को $1,000 से ज्यादा का Explorer Pack फ्री मिलेगा जिसमें 12 महीने का Google AI Pro, YouTube Premium, Google Play Pass और NBA League Pass जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved