img-fluid

Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता है लांच, जानें संभावित फीचर्स

January 25, 2021

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । Samsung की A-सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A72 अपनी लॉन्चिंग को लेकर कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। अब इस हैंडसेट को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

Samsung Galaxy A72 की संभावित कीमत
लीक्स के अनुसार, सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy A72 को फरवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत बजट में रखी जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी ए72 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।



Samsung Galaxy A72 के संभावित फीचर्स

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन SM-A725F/DS, SM-A725F मॉडल नंबर के साथ जापान की TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को Galaxy A72 में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Jan 25 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – शीत पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, सोमवार, 25 जनवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved