img-fluid

Samsung ला रहा नया फोन, तीन रियर कैमरे….धांसू डिस्प्ले के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

June 14, 2025

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी (Preparations launch New phone) कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy F36 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह डिवाइस गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। यह जानकारी Xpertpick ने दी है। इस लिस्टिंग में फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई जानकारियां सामने आ गई हैं। कंपनी इस फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन के रियर में आपको तीन कैमरे मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं कि गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन के बारे में क्या जानकारियां दी गई हैं।


इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है फोन
लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसका पिक्सल डेंसिटी 450ppi का है। फोन 6जीबी रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1380 चिपसेट देने वाली है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Samsung OneUI 7 ओएस पर काम करेगा। फोन के रियर में आपको पिल शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसमें दो सेंसर एक ओवल शेप कटआउट में मौजूद हैं। जबकि तीसरा सेंसर इस कटआउट के बाहर, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के अंदर है। फ्लैश की प्लेसमेंट को कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के बाहर रखा है।

यह अपकमिंग फोन इसी महीने सैमसंग इंडिया की सपोर्ट साइट और ब्लूटूथ SIG पर देखा गया था। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को इस महीने के खत्म होने से पहले भारत में लॉन्च कर सकती है। फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है। सैमसंग इस फोन को गैलेक्सी F34 5G के बाद लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने F35 नाम का कोई डिवाइस लॉन्च नहीं किया है। फिलहाल आइए जानते हैं F34 5G में कंपनी क्या कुछ ऑफर करती है।

सैमसंग गैलेक्सी F35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.46 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 5 ऑफर कर रही है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1280 चिपसेट लगा है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन के रियर में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। डिवाइस की बैटरी 6000mAh की है।

Share:

  • अहमदाबाद प्लेन क्रेश : Boeing Dreamliner पर सख्त गाइडलाइंस, प्लेन क्रैश के बड़े अपडेट्स

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली. अहमदाबाद (Ahmedabad) में एअर इंडिया (Air India) के बोइंग 787 (boeing 787) की दुर्घटना में अब तक 265 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. मरने वालों में 241 विमान यात्रियों के अलावा मेडिकल कॉलेज (Medical College) के हॉस्टल में मौजूद 24 छात्र भी हैं. इस हादसे ने सिर्फ भारत पर ही नहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved