
लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी लेटेस्ट Galaxy Z सीरीज लॉन्च करेगी अब सैमसंग की Galaxy Z सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Samsung Galaxy Z सीरीज की लॉन्चिंग 11 अगस्त को होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस इवेंट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Watch 4 को भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग इवेंट की पुष्टि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस के प्रमुख डॉक्टर टीएम रोह (Dr TM Roh) ने की है।
रोह ने अपने एक बयान में कहा है कि Z Fold बेस्ट स्मार्टफोन और टैबलेट है। नया फोन नई डिजाइन के साथ आएगा जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी जबरदस्त होगी। रोह ने इस बात की भी पुष्टि की है कि Galaxy Z सीरीज के फोन को भी एस पेन का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब सैमसंग की जेड सीरीज के फोन में एस पेन का सपोर्ट मिलेगा।
वहीं कहा जा रहा है कि Galaxy Watch 4 को नए One UI Watch के साथ पेश किया जाएगा जिसके साथ Samsung Tizen और गूगल वियर का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved