
कल जमानत मिली…आज फिर दिग्विजय सिंह ने संघ पर बोला हमला
नई दिल्ली। संघ के खिलाफ बयानबाजी कर मानहानि मामले में कल ग्वालियर की अदालत से जमानत मिलते ही दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर संघ पर हमला बोल दिया। उन्होंने संघ (RSS) की तुलना पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (PFI) से की और कहा कि जो भी नफरत फैलाते हैं वे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने पीएफआई की तरह संघ और विहिप पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है।
दिग्विजयसिंह कल ग्वालियर अदालत में पेश हुए थे, जहां उन्हें 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर यह जमानत मिली थी। सिंह ने मीडिया से दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक पंजीकृत संगठन नहीं है, इसलिए उसकी मानहानि का मामला नहीं बनता है। जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर क्यों संघ और विहिप के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती? दिग्विजयसिंह ने संघ के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि वह आईएसआई के लिए जासूसी करता है। इस मामले में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा चला था। सिंह की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब एनआईए, ईडी और पुलिस की संयुक्त टीमों ने देशभर के 15 राज्यों में 22 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ विभिन्न जगहों पर रेड डाली थी, जबकि इस दौरान 106 लोग अरेस्ट किए गए थे। दिग्विजयसिंह पहले भी लगातार संघ और विहिप के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं और इस मामले में उनके खिलाफ देशभर की कई अदालतों में प्रकरण भी दर्ज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved