
डेस्क: जापान यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चीन (China) पहुंच गए हैं. उनके आगमन के लिए चीन में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. पीएम यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच गए हैं. इसी बीच उनके स्वागत में पारंपरिक (Traditional) और आधुनिक संगीत का रंग भरने वाले संगीतकार अपनी प्रस्तुती देंगे. चीनी सांस्कृतिक दलों के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे.
चीन की झुआंग जिंग ने बताया कि उनका भारतीय नाम ‘संगीता’ है. वह मिनजु यूनिवर्सिटी में टीचर हैं और पिछले 18 सालों से तबला सीख रही हैं. उस समय वह पीएचडी कर रही थीं और उनके रिसर्च का विषय तबला ही था. इसी वजह से उन्होंने उस्ताद अकबर खान से तबला सीखा. उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से वह भारतीय संगीत सीख रही हैं और मोदी से मुलाकात उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है.
इसके अलावा, पीएम के स्वागत के लिए चीन के तिआनजिन शहर की दु जुआन कथक परफॉर्म करेंगी. उन्होंने बताया कि उनका भारतीय नाम ‘सचिता’ है. दु जुआन ने कहा कि वह पिछले 12 सालों से कथक सीख रही हैं. इस दौरान उन्होंने लगातार अभ्यास किया है और भारतीय नृत्य को अच्छे से समझने की कोशिश की है. दु जुआन का कहना है कि आज उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कथक प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है. उनके लिए यह बहुत बड़ा सम्मान और खुशी की बात है, क्योंकि इसके लिए उन्होंने लंबे समय से मेहनत की है.
यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत और चीन के रिश्ते पिछले कुछ सालों में लगातार तनाव में रहे हैं. हालांकि अब दोनों देश बातचीत के जरिए पुराने मतभेदों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. दुनिया की नजरें इस यात्रा पर इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि ट्रंप के टैरिफ युद्ध के बाद, भारत और चीन की हर कूटनीतिक चाल का असर वैश्विक स्तर पर पड़ सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved