img-fluid

फिल्म केडी द डेविल की शूटिंग के दौरान घायल हुए संजय दत्त, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत

April 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. वह बेंगलुरु में फिल्म केडी द डेविल (KD The Devil) के लिए एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. शूट के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें संजय दत्त को चोट पहुंची है. हालांकि, बताया जा रहा है कि वह ठीक हैं और कोई चिंता वाली बात नहीं है.

संजय दत्त ने दोबारा शुरू किया शूट
इंडिया टुडे को फिल्म यूनिट से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि संजय दत्त को हल्की चोट लगी है और बेसिक फर्स्ट एड के बाद उन्होंने दोबारा शूट शुरू कर दिया. फिल्म केडी की पीआर टीम ने बताया कि बहुत मामूली चोट थी और संजू सर ठीक हो गए हैं और उन्होंने प्रोफेशनल एक्टर की तरह शूटिंग जारी रखी है. चिंता की कोई बात नहीं है और फिल्म यूनिट पर सब ठीक है.


कैसी है केडी द डेविल फिल्म?
‘केडी द डेविल’ एक स्टाइलिश एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं. उन्हें ‘द विलेन’ और ‘जोगी’ जैसी हाई-प्रोफाइल फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है. ‘केडी द डेविल’ का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है. इसका म्यूजिक अर्जुन ज्ञान ने तैयार किया है. ‘केडी द डेविल’ कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी भाषा में रिलीज होगी.

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
बताते चलें कि इन दिनों संजय दत्त (Sanjay Dutt) की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे, जिसमें वह एक अंधे डॉन का रोल कर रहे हैं. इसमें वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं, संजय दत्त के पास लियो फिल्म भी है, जिसमें वह विजय थलापति के साथ काम कर रहे हैं. ये सभी फिल्में एक के बाद थियेटर्स में रिलीज होंगी.

Share:

  • SC कॉलेजियम ने की मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नियुक्ति के लिए सात जजों के नाम की सिफारिश, देखें लिस्‍ट

    Thu Apr 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए सात जिला जजों के नाम की सिफारिश की है। इन जजों में रूपेश चंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved