मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ‘लियो’ में कैमियो के लिए Lokesh पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि Kanagaraj ने उन्हें ‘बर्बाद’ कर दिया। विजय (Vijay) के साथ काम करने का एक्सीरिएंस अच्छा रहा।
संजय दत्त हाल ही में अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म केडी – द डेविल के टीज़र इवेंट में नज़र आए, जिसमें ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान, संजय दत्त ने बताया कि वह लोकेश कनगराज से बेहद नाराज़ हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें थलपति विजय की फिल्म लियो में उन्हें बड़ा रोल नहीं दिया।
संजय दत्त ने बताया थलापति के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस
संजय दत्त ने आगे कहा, “मैंने थलापति विजय के साथ काम किया है और मुझे उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। हालांकि, मैं लोकेश से नाराज़ हूं क्योंकि उन्होंने मुझे कोई बड़ा रोल नहीं दिया। उन्होंने मुझे बर्बाद कर दिया।” हालांकि ये बात खलनायक स्टार ने मजाकिया लहजे में कही थी।
संजय दत्त ने कमल हासन, रजनीकांत की तारीफ में पढ़े कसीदे
लियो में अपने किरदार के बारे में बात करने के अलावा, संजय दत्त ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन ( Rajinikanth, Kamal Haasan ) और अजित कुमार सहित दूसरे तमिल सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ करते नज़र आए। मुन्ना भाई एमबीबीएस एक्टर ने आगे कहा, “रजनी सर और कमल सर, मैं दोनों का बहुत सम्मान करता हूँ। वे मेरे सीनियर हैं, मैं उनसे सीखता हूँ। मैंने रजनी सर के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और वे बहुत काइंड पर्सन हैं।” उन्होंने बताया कि अजित कुमार के साथ भी उनकी गहरी दोस्ती है। इसके अलावा, संजय दत्त ने यह भी क्लियर किया कि वह रजनीकांत स्टारर कुली देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और जल्द ही कमल हासन की ठग लाइफ भी देखेंगे।
थलापति विजय के जन्मदिन पर कनगराज ने दी बधाई
हाल ही में लोकेश नागराज ने थलापति विजय को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। ये पोस्ट जमकर वायरल हुई थी। इसे इंस्टा पर 6 लाख से ज्यादा यूजर ने लाइक किया था। इन दोनों की लियो मूवी सुपरहिट रही थी। जिसमें संजय दत्त का छोटा रोल था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved