
डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अपने अभिनय को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। फैंस संजय को खलनायक की भूमिका में देखना काफी पसंद करते हैं। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा भी उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। संजय पिछले साल मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ में नेगेटिव रोल में नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार और अभिनय की फैंस ने जमकर तारीफ की थी। इसके बाद संजू बाबा ने थलपति विजय की मेगा बजट फिल्म ‘लियो’ साइन की। अब खबर आ रही है कि संजय जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
संजय दत्त ने साइन की फिल्म
संजय ने पूरे साउथ इंडस्ट्री पर अपने अभिनय का जादू चलाया हुआ है। एक बाद एक उन्हें साउथ की बड़ी फिल्में ऑफर हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हाल ही में, संजू बाबा को प्रभास की बिग बजट फिल्म ऑफर हुई है। हालांकि, फिल्म में उनके किरदार को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। दर्शकों के लिए अभी यह सस्पेंस बना हुआ है।
मारुति करेंगे फिल्म का निर्देशन
गौरतलब है कि प्रभास और संजय की आगामी फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू होगी, जिसमें मुख्य भूमिका में प्रभास और मालविका मोहनन नजर आएंगे। माना जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त हीरो के दादा की भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि उनका किरदार नेगेटिव होगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
आपके बता दें कि प्रभास और संजय की फिल्म उस समय चर्चा में आई थी, जब सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फिल्म की टीम के किसी व्यक्ति ने लोकेशन से प्रभास और निर्देशक की एक तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर साझा किया जोकि फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गई थी। वायरल हुई तस्वीरों में प्रभास और निर्देशक मारुति एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved