मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel ) इन दिनों ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस को अपने करियर में आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, सनी देओल (Aamir Khan, Salman Khan, Sanjay Dutt, Sunny Deol) जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। एक इंटरव्यू में अमीषा ने इन एक्टर्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की।
अमीषा पटेल ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, आमिर बहुत ही पेशेवर, समय के पाबंद और भूमिका का गहन अध्ययन करने वाले अभिनेता हैं। साथ ही सलमान खान बहुत शरारती हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। अमीषा ने अपनी दोस्ती को ‘नॉटी बॉय बेस्ट फ्रेंड’ नाम दिया।
इस बीच, अमीषा ने आमिर खान के साथ मंगल पांडे: द राइजिंग (2005) और सलमान खान के साथ ये है जलवा (2002) में काम किया है। उन्होंने संजय दत्त की फिल्म ‘तथास्तु’ और ‘चतुर सिंह टू स्टार’ में मुख्य भूमिका निभाई। फिलहाल अमीषा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved