मुंबई (Mumbai)। चाहे ‘हम दिल दें चुके सनम हो’ या ‘देवदास’ (Devdas) या फिर कुछ वक्त पहले आई पद्मावत और गंगूबाई (Padmavat and Gangubai) काठियावाड़ी, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जो अपने ग्रैंड मूवी सेट्स और उसकी बारीकियों के लिए जाने जाते हैं। हर फिल्म में उनके सेट दर्शकों को पूरी तरह से अलग दुनिया से रूबरू कराते हैं।
हालांकि, इससे जुड़ी डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के लिए लगभग 1,60,000 स्क्वायर फुट का एक विशाल सेट बनाया गया है। निर्देशक व्यक्तिगत रूप से इसकी हर छोटी से छोटी चीज पर गौर कर रहे हैं। अभिनेता के लुक से लेकर सेट की बारीकियां और आर्ट डिजाइन तक सब कुछ वो देख रहे हैं। यहां तक कि हर सीन के साथ लाइटिंग पर भी वो पैनी नजर रखते हैं, जो एक अलग विजुअल विगनेट को कैप्चर करती है।
‘हीरामंडी’ को अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना बताते हुए संजय लीला भंसाली अपनी आइकोनिक फिल्मों की तुलना में इस सीरीज में दोगुना जुनून और पैमाना दिखा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved