img-fluid

संजय राउत ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल, बोले- पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना देशद्रोह है

September 11, 2025

नई दिल्ली. भारत (India)-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एश‍िया कप 2025 के मुकाबले से पहले एक बार फ‍िर राजनैत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है. 14 स‍ितंबर को होने वाले एश‍िया कप (Asia Cup) मैच से पहले श‍िवसेना (UBT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सरकार को घेरा है. उन्होंने पाकिस्तान संग मैच खेलने को देशद्रोह करार दिया है. राउत ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया है.

संजय राउत ने कहा- देख‍िए बात ऐसी है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, हमारी जिन 26 मां -बहनों का सिंदूर पहलगाम में उजाड़ा गया था. उनकी वेदना, आक्रोश और दुख अभी खत्म नहीं हुआ है. आज वो लोग सदमे हैं, और आप पाकिस्तान से मैच खेलने की बात कर रहे हैं, यह तो न‍िर्लज्जता है.


राउत ने सवाल‍िया अंदाज में आगे कहा-मेरा सवाल BJP, सरकार, व‍िश्व हिन्दू पर‍िषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल से है. क्या उनकी इस मामले में कोई भूम‍िका है या नहीं.

राउत यहीं नहीं रुके और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा, तो खून और क्रिकेटर एक साथ कैसे चलेगा?

मीड‍िया से बात करते हुए संजय राउत ने स्पष्ट कर दिया कि इस मैच को लेकर श‍िवसेना (UBT) से जुड़े लोग सड़क पर उतककर प्रदर्शन करेंगे. वहीं राउत ने यह भी कहा कि वह इसके लिए सिंदूर रक्षा अभ‍ियान (मेरा सिंदूर मेरा देश) पूरे देश में चलाएंगे.

ध्यान रहे भारत और पाकिस्तान ने पिछले 10 साल से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. वहीं टेस्ट मैच खेले हुए लगभग 18 साल हो चुके हैं, लेकिन इस एशिया कप (9 से 28 सितंबर के बीच) दोनों टीमें नतीजों के आधार पर 3 बार आमने-सामने आ सकती हैं. दोनों के बीच पहला मुकाबला 14 स‍ितंंबर को होगा.

Share:

  • पहले से ही 2 दूसरे बच्चों की मौत के जिम्मेदार डाक्टर को एमवाय अधीक्षक का प्रभार सौंपने पर बवाल

    Thu Sep 11 , 2025
    इंदौर। एमवाय अस्पताल में पिछले दिनों चूहे के कुतरने से दो नवजात बच्चों की मौत की घटना के बाद भोपाल से जांच कमेटी गठित की गई। इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है और एमवाय प्रशासन में बड़े स्तर पर बदलाव की सिफारिश की है। इसके बाद इंदौर एमवाय अस्पताल में बड़े बदलाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved