
मुंबई: लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख नेता संजय राउत ने विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल एक बार फिर बढ़ गई है. दरअसल 29 फरवरी को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने नई संसद भवन की तुलना फाइल स्टार जेल की है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार संजय राउत ने कहा, ‘नई संसद एक पांच सितारा जेल की तरह है जहां आप काम नहीं कर सकते. जब हम अपनी सरकार बनाएंगे तो हम अपनी ऐतिहासिक संसद (पुरानी संसद) में अपना संसद सत्र शुरू करेंगे. पीएम मोदी को 2024 के चुनाव के लिए 400 के बजाय 600 का लक्ष्य रखना चाहिए… शरद पवार, जब 2014 से पहले कृषि मंत्री थे, भारत के अब तक के सबसे अच्छे कृषि मंत्रियों में से एक थे, ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि पीएम मोदी ने कहा है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved