
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के चुनाव परिणाम की करेंगे समीक्षा
इंदौर । कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के इस क्षेत्र के परिणाम की समीक्षा की जाएगी।
विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने के बाद से लगातार इस बात पर चिंतन मनन किया जा रहा है कि चुनाव का परिणाम क्या रहा और क्यों रहा है । अब इस चिंतन मनन में पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं, बूथ स्तर पर काम करने वाले सभी सहयोगियों को सहभागी बनने के लिए संजय शुक्ला के द्वारा कल 20 नवंबर को शाम 7:00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है । यह कार्यकर्ता सम्मेलन खड़ा गणपति मंदिर के पीछे स्थित निशा मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया है । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा की जाएगी । इस परिणाम के नतीजे के बारे में चिंतन मनन किया जाएगा । इसके साथ ही इस बात की योजना बनाई जाएगी की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक बार फिर किस तरह से तैयार किया जाए । यह कार्यकर्ता सम्मेलन सहभोज के साथ समाप्त होगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved