
नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian team) ने केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने एक काम से सभी का दिल जीता. सीरीज का दूसरा वनडे जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के क्रिकेट बोर्ड ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों को समर्पित किया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि वह किड्जकैन जिम्बाब्वे (KidzCan Zimbabwe) एनजीओ को सपोर्ट कर रहा है. इसी दौरान सैमसन ने एक बच्चे को अपने ऑटोग्राफ वाली एक गेंद गिफ्ट में दी.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि वह एनजीओ- किड्जकैन जिम्बाब्वे का सपोर्ट कर रहा है. यह संस्था देश में कैंसर से पीड़ित बच्चों को कीमोथेरेपी दवाएं, बस किराया, इलाज, पोषण संबंधी आवश्यकताएं और मनोसामाजिक सहायता प्रदान करती है. संजू सैमसन ने 6 साल के बच्चे से मुलाकात की और उसे गेंद गिफ्ट की. गेंद मिलने के बाद कैंसर से लड़ रहे बच्चे ने उसे किस भी किया. संजू के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हुई. कई लोगों ने इस पर कहा- संजू आपने दिल जीत लिया.
इसके अलावा कप्तान रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा और ब्रैडली इवांस ने परिरेनयातवा अस्पताल में बच्चों के ऑन्कोलॉजी वार्ड का दौरा किया था. उन्होंने वार्ड के 26 कैंसर रोगियों में से प्रत्येक को हैम्पर्स और खिलौने दान किए. जिम्बाब्वे टीम की ओर से फ्रेम में साइन वाली प्लेइंग शर्ट संस्था के अध्यक्ष डेव मिल्स को गिफ्ट की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved