img-fluid

कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चे को संजू सैमसन ने दिया खास गिफ्ट, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

August 23, 2022

नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian team) ने केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने एक काम से सभी का दिल जीता. सीरीज का दूसरा वनडे जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के क्रिकेट बोर्ड ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों को समर्पित किया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि वह किड्जकैन जिम्बाब्वे (KidzCan Zimbabwe) एनजीओ को सपोर्ट कर रहा है. इसी दौरान सैमसन ने एक बच्चे को अपने ऑटोग्राफ वाली एक गेंद गिफ्ट में दी.



भारत ने 3 मैचों की सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारा. दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए और विकेट के पीछे 3 कैच लपके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मेजबानी कर रहे जिम्बाब्वे क्रिकेट ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को दूसरे वनडे को बचपन से ही कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने वाले बच्चों को समर्पित किया. भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता था.

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि वह एनजीओ- किड्जकैन जिम्बाब्वे का सपोर्ट कर रहा है. यह संस्था देश में कैंसर से पीड़ित बच्चों को कीमोथेरेपी दवाएं, बस किराया, इलाज, पोषण संबंधी आवश्यकताएं और मनोसामाजिक सहायता प्रदान करती है. संजू सैमसन ने 6 साल के बच्चे से मुलाकात की और उसे गेंद गिफ्ट की. गेंद मिलने के बाद कैंसर से लड़ रहे बच्चे ने उसे किस भी किया. संजू के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हुई. कई लोगों ने इस पर कहा- संजू आपने दिल जीत लिया.

इसके अलावा कप्तान रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा और ब्रैडली इवांस ने परिरेनयातवा अस्पताल में बच्चों के ऑन्कोलॉजी वार्ड का दौरा किया था. उन्होंने वार्ड के 26 कैंसर रोगियों में से प्रत्येक को हैम्पर्स और खिलौने दान किए. जिम्बाब्वे टीम की ओर से फ्रेम में साइन वाली प्लेइंग शर्ट संस्था के अध्यक्ष डेव मिल्स को गिफ्ट की गई.

Share:

  • The Kapil Sharma Show के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे कृष्णा अभिषेक, जानें आखिर क्‍यों छोड़ा शो

    Tue Aug 23 , 2022
    नई दिल्ली। कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) के द कपिल शर्मा शो से ना जुड़ने की वजह आखिरकार सामने आ ही गई है. खबरे हैं कि कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) सितंबर से आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापसी करने जा रहा है. फैंस को फिर से लाफ्टर का डबल डोज मिलेगा. लेकिन इसी के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved