
डेस्क। एशिया कप (Asia cup) 2025 में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच में सैमसन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए और वहां उन्होंने 23 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सैमसन ने एक चौका और तीन छक्का लगाया। अपनी इस पारी के दौरान सैमसन ने एक खास लिस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ फाइनल मैच में उनके पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
दरअसल विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन संयुक्त रूप से किसी एक टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन टी-20 एशिया कप में अब तक 6 छक्के मार चुके हैं। एमएस धोनी ने 2009 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और ऋषभ पंत ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के जमाए थे। अगले मैच में सैमसन एक सिक्स लगाते ही धोनी और पंत से आगे निकल जाएंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक सिक्स लगाना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved