img-fluid

भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने मनाया नए साल का जश्न

January 02, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इस बार उनके भाई इब्राहिम अली खान और नजदीकी दोस्तों के साथ पटौदी पैलेस में नए साल का जश्न मनाया। नए साल के स्वागत के दौरान सर्दी बढ़ने पर उन्हें अलाव का सहारा लेना पड़ा। पैलेस में उनके लिए नए साल को सेलिब्रेट करने की पूरी व्यवस्थाएं की गई थीं। इन दोस्तों के ग्रुप ने रातभर नए साल का जश्न मनाया और सर्दी अधिक पड़ने पर स्वीमिंग पूल के पास अलाव जलाकर बैठ गए।

सारा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीर में वह भाई इब्राहिम अली के साथ नजर आ रही हैं। सारा ने फोटोज शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी न्यू ईयर। मेरे भाई के साथ हमेशा बेस्ट चियर होता है। वह मेरा सारा डर ले जाता है और हमेशा मेरे आंसू पोंछने के लिए तैयार रहता है।”

सारा अली खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। फिल्म में वह अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में हैं। सारा ने मार्च में फिल्म अतरंगी रे के लिए वाराणसी में शूटिंग शुरू की थी, लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण शूट को रोक दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं।

 

Share:

  • आम जनता के लिए 5 जनवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय

    Sat Jan 2 , 2021
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय 5 जनवरी से एक बार फिर से जनता के लिए खुल जाएगा। देश में कोविड-19 संकट के मद्देनजर गत वर्ष 13 मार्च से इसे बंद कर दिया गया था। राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संग्राहलय सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved