img-fluid

लंदन में मॉम के साथ विंटर वेकेशन मना रहीं Sara Ali Khan

December 22, 2022

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों लंदन में मॉम अमृता सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। सारा (Sara Ali Khan) ने अपनी वेकेशन (vacation)  की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं।

सारा (Sara Ali Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लंदन से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक वे इनडोर पूल में स्विमिंग पूल में खड़ी हैं और उन्होंने पिंक बिकनी पहनी हैं। वहीं उन्होंने अपने पैरों की एक तस्वीर भी शेयर की है। इन पिक्चर्स के कैप्शन में सारा ने लिखा, “हैप्पी, पीसफुल, रिलैक्स।”



एक अन्य तस्वीर में सारा मॉम अमृता सिंह और हेयर स्टाइलिस्ट सैंकी एवरस के साथ हैं। इस तस्वीर में सारा पिंक कलर की जैकेट और शूज के साथ पिंक जिम वियर में बेहद प्यारी लग रही हैं। अमृता सिंह लॉन्ग ब्लैक विंटर जैकेट के साथ कैजुअल्स लुक में नजर आ रही हैं। इनके अलावा सारा ने अर्ली सनसैट का एक वीडियो और अपने डिनर की एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में टेबल पर कई डिशेज नजर आ रही हैं। इस पिक्चर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इन मूड फॉर द फूड।’

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगले साल उनकी चार फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं। वह लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी । इसके अलावा अनुराग बसु की ‘मेट्रो …इन दिन’और ‘गैसलाइट’में दिखाई देंगी।

 

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Dec 22 , 2022
    22 दिसंबर 2022 1. बतलाओ ऐसी दो बहनें संग हंसतीं, संग गाती हैं। उजले-काले कपड़े पहने पर मिल कभी न पाती हैं। उत्तर. …..आंखे 2. काठ की कठोली, लोहे की मथानी। दो-दो आदमी मथे पर मक्खन दही न आनी।। उत्तर. …..आरी 3. एक मुंह और तीन हाथ, कोई रहे न मेरे साथ। गोल-गोल मैं चलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved