img-fluid

सारा अली खान को शादीशुदा पुरुषों से प्रॉब्लम नहीं! पति होना चाहिए अमीर

July 15, 2022


मुंबई: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee With Karan 7) में शामिल होकर दर्शकों का दिन बना दिया है. दोनों अपनी-अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे खुलासा कर खूब वाहवाही बटोर रही हैं. शो के बीच जहां जाह्नवी ने खुलासा किया कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहतीं हैं, तो वहीं, सारा ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अमीर पति चाहिए.

‘कॉफी विद करण सीजन 7’ शो के दौरान करण ने सारा से कार्तिक आर्यन संग अफेयर, डेटिंग और क्रश को लेकर खुलासा किया. सारा ने एक सेगमेंट में कबूल किया कि वह रणवीर सिंह से शादी करना चाहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि मैरिड मैन उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि आगे एक और सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वह किस तरह के लड़के संग शादी करना चाहती हैं. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मुझे अमीर पति चाहिए. इसके साथ ही मुझे अंडरस्टैडिंग, इमोशनल पति चाहिए.


विजय देवरकोंडा को चाहती हैं डेट करना
इसके बाद करण ने सारा से पूछा कि वह आगे किसे डेट करना चाहेंगी. इस पर सारा ने साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम लिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विजय देवरकोंडा उनके लेटेस्ट क्रश हैं.

करियर को लेकर बहुत पजेसिव हैं जाह्नवी
शो में आगे करण जौहर ने जब जाह्नवी कपूर से कहा कि मैं चाहता हूं कि अगली बार जब आप मिले तो नए रिलेशनशिप के साथ मिले. इस पर जाह्नवी ने कहा, वह किसी के साथ भी रिलेशन में नहीं रहना चाहती हैं. उन्होंने इसकी वजह अपना करियर बताया और कहा कि मैं अभी अपनी ग्रोथ और करियर को लेकर बहुत पजेसिव हूं. जाह्नवी के इस जवाब पर करण ने कहा कि ये क्या आप दोनों चीजों को साथ में मैनेज करना पसंद नहीं करेंगी? तो अदाकारा ने ऐसा करने से मना दिया.

Share:

  • Gold-Silver Price Today: सोना 454 रुपये सस्‍ता, चांदी 2000 रुपये गिरी, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का ताजा रेट

    Fri Jul 15 , 2022
    नई दिल्‍ली: ग्‍लोबल मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार सुबह भारतीय वायदा बाजार पर भी दिखा. सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट दिखी और कारोबार की शुरुआत में ही सोना 454 रुपये सस्‍ता हो गया. चांदी की कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपये नीचे आई है. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved