बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नं. 1’ के प्रमोशन में बिजी है। इन सब के बीच सारा अली खान ने फिल्म के सेट से एक बीटीएस (Behind the scene) वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में उनके अपोजिट लीड रोल निभाने वाले अभिनेता वरुण धवन नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण धवन नर्स के कॉस्च्यूम में मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फनी अंदाज में लिखा-‘मिलिये सबसे हॉटेस्ट नर्स वरुणा धवन से!’
View this post on Instagram
फिल्म की शूटिंग के दौरान का यह अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में इन दोनों के अलावा परेश रावल भी होंगे। फिल्म में वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पिता का किरदार निभाएंगे। फिल्म में जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में होंगे। कॉमेडी फिल्म ‘कुली नं. 1’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की ‘कुली नं. 1’ का रीमेक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved