img-fluid

सैफ पर हुए हमले पर पहली बार बोलीं सारा अली खान, कहा- इससे हमें सीख मिली

March 27, 2025

मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पिता और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) पर जनवरी पर बड़ा हमला हुआ था। उनके घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से कई वार किए थे। सारा ने तब तो कुछ रिएक्ट नहीं किया था। लेकिन अब सारा ने इस पर पहली बार बात की है और उन्होंने बताया कि इस हमले से उन्हें एक बड़ी सीख मिली है।

क्या बोलीं सारा
सारा ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ये और ज्यादा खराब हो सकता था। शुक्र है कि सब ठीक है। इससे हमें हमारी लाइफ को लेकर एक रिमांडर मिलता है। हम सभी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हैं। अपनी लाइफ को लेकर हमें शुक्रगुजार होना चाहिए और ये सब चीजें हमें इसका एहसास दिलाती है।’



इस अटैक से क्या एहसास हुआ
सारा ने आगे कहा, ‘इससे मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता को प्यार करती हूं, यह मुझे 29 साल से पता है। इससे यह एहसास हुआ कि लाइफ कभी भी रातों-रात बदल सकती है इसलिए हर दिन के हर सेकेंड को सेलिब्रेट करो।’

सारा ने यह भी कहा कि कोविड ने हमें एहसास दिलवाया कि घर में परिवार के साथ रहना कितना जरूरी है और एक किसी को अटैक होने से हमको एहसास हुआ कि लाइफ मैटर करती है। अपने हर दिन को सेलिब्रेट करो।
प्रोफेशनल लाइफ
सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म स्काई फोर्स में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, वीर पहारिया और निमृत कौर थे। अब वह अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी।

Share:

  • नेतन्याहू की हमास को चेतावनी, कहा- इजरायली बंधकों की वापसी नहीं की तो पूरे क्षेत्र पर होगा कब्जा

    Thu Mar 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । गाजा (Gaza) में जंग को आगामी कुछ महीनों में दो साल हो जाएंगे, लेकिन अभी तक इजरायल (Israel) अपने बंधकों की रिहाई नहीं करवा पाने में हताश और गुस्से में है। अपनों को छुड़ाने के लिए इजरायली सेना (Israeli Army) गाजा में भीषण नरसंहार कर चुकी है और 50000 से ज्यादा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved