img-fluid

सारा खान ने ‘रामायण’ के लक्ष्मण के बेटे कृष संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

December 06, 2025

मुंबई। टीवी की रामायण (TV’s Ramayana) में काम करने वाले तमाम सितारों की पहचान उनके किरदार से की जाती है। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के इस धार्मिक सीरियल में लक्ष्मण (Laxman) का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था। उनके बेटे कृष पाठक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कृष ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 5 दिसंबर को कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद परिवार और फिल्मी दुनिया के सितारों के लिए रिसेप्शन भी रखा।

कृष और सारा के बारे में बता दें कि दोनों ने कोर्ट मैरिज अक्टूबर 2025 में की थी। इसके बाद उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि दोनों जल्द ही हिंदू रीति-रिवाज के तहत फिर से शादी करेंगे। अब ये कपल शादी के अटूट बंधन में बंध चुका है और शादी के जोड़े में दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुकी हैं।




शुक्रवार को शादी करने के बाद इस नवविवाहित जोड़े ने एक रिसेप्शन रखा। इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए। टीवी सीरियल ‘बिदाई’ फेम सारा खान के लुक की बात करें, तो उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी से अपनी लुक को पूरा किया।

रिसेप्शन में शामिल हुए ये टीवी सेलेब्स
सारा-कृष की शादी के रिसेप्शन में कई पॉपुलर टीवी सितारे शामिल हुए थे। इस लिस्ट में आवेज दरबार का नाम भी शामिल है। सारा खान की लव लाइफ के बारे में बता दें कि उन्होंने कृष को एक साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। इससे पहले सारा ने अली मर्चेंट से शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। अब एक बार फिर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। प्रशंसक उन्हें शादी की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए देते नजर आ रहे हैं।

Share:

  • एक दो नहीं, आज 6 भारतीय क्रिकेटरों का है जन्मदिन... जडेजा- बुमराह भी इसमें शामिल

    Sat Dec 6 , 2025
    नई दिल्ली। आज 6 दिसंबर को एक या दो नहीं, बल्कि 6 भारतीय खिलाड़ियों का बर्थडे (Birthdays of 6 Indian players) है। सभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। यहां तक कि कुछ खिलाड़ी तो आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved