मुंबई। टीवी की रामायण (TV’s Ramayana) में काम करने वाले तमाम सितारों की पहचान उनके किरदार से की जाती है। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के इस धार्मिक सीरियल में लक्ष्मण (Laxman) का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था। उनके बेटे कृष पाठक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कृष ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 5 दिसंबर को कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद परिवार और फिल्मी दुनिया के सितारों के लिए रिसेप्शन भी रखा।
कृष और सारा के बारे में बता दें कि दोनों ने कोर्ट मैरिज अक्टूबर 2025 में की थी। इसके बाद उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि दोनों जल्द ही हिंदू रीति-रिवाज के तहत फिर से शादी करेंगे। अब ये कपल शादी के अटूट बंधन में बंध चुका है और शादी के जोड़े में दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
रिसेप्शन में शामिल हुए ये टीवी सेलेब्स
सारा-कृष की शादी के रिसेप्शन में कई पॉपुलर टीवी सितारे शामिल हुए थे। इस लिस्ट में आवेज दरबार का नाम भी शामिल है। सारा खान की लव लाइफ के बारे में बता दें कि उन्होंने कृष को एक साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। इससे पहले सारा ने अली मर्चेंट से शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। अब एक बार फिर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। प्रशंसक उन्हें शादी की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए देते नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved