
डेस्क: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) को इंडिया (India) के अलावा दुनियाभर में रिलीज (Release) किया गया. इस फिल्म में पंजाबी एक्टर–सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया आमिर (Hania Aamir) और कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) नजर आएंगे. वहीं अब पाकिस्तानी रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि ‘सरदार जी 3’ का ओपनिंग डे कलेक्शन (Opening Day Collection) शानदार रहा और शोज हाउसफुल रहे. भारत में विरोध के बावजूद पाकिस्तानियों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया.
पाकिस्तानी सिनेमाघरों के साथ–साथ वर्ल्डवाइड भी ‘सरदार जी 3’ की पहले दिन की कमाई शानदार रही. रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की इस फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस में कुल 3 करोड़ से भी ज्यादा की ओपनिंग की. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने अपने खाते में 5 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया. पाकिस्तानी सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर ये आंकड़े बताए. हानिया आमिर ने भी इस ग्रैंड ओपनिंग के बाद अपने फैंस को शुक्रिया कहा.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म दुनियाभर में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि ओपनिंग डे में सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल थे. कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि ‘सरदार जी 3’ पाकिस्तानी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली ओपनिंग फिल्म है. बात करें ‘सरदार जी’ और ‘सरदार जी 2’ की तो ये दोनों फिल्में भी सुपरहिट रही. ‘सरदार जी’ ने 2015 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म के सक्सेस के बाद 2016 में ‘सरदार जी 2’ रिलीज किया गया और रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 24.20 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved