
उज्जैन। रविवार को क्षत्रिय कुर्मी समाज की मासिक बैठक कोठी रोड स्थित श्री बालोद्यान में आयोजित की गई जिसमें देवास रोड पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने पर विचार किया गया।
बैठक की अध्यक्षता राजकुमार कटियार ने की। इस अवसर पर देवास रोड पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पाटीदार समाज के साथ संयुक्त रूप से लगाने पर चर्चा हुई तथा इसका प्रतिवेदन जिला प्रशासन को दिया गया है जिस पर शीघ्र ही स्वीकृति हो जाएगी। साथ ही समाज की डायरेक्टरी एवं धर्मशाला भवन तथा समाज के चुनाव को लेकर भी सदस्यों के बीच चर्चा हुई। इस बैठक में सर्वश्री अजित कटियार, प्रकाश कुमायूं, महेंद्र कटियार, गुल्लू कटियार आदि उपस्थित रहे। समाज के जो लोग कोरोना बीमारी से काल कवलित हुए उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved