img-fluid

सारनी की खूबसूरती दिखेगी फिल्मी दुनिया में

December 10, 2020

बैतूल। सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में बसी विद्युत नगरी सारनी एवं कोल नगरी पाथाखेड़ा की खूबसूरती आगामी दिनों में फिल्मों में देखने को मिलेगी। यहां कंगना रनौत एवं अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग प्रस्तावित है। बुधवार को फिल्म निर्माताओं की टीम ने कलेक्टर श्री राकेश सिंह से मुलाकात की एवं फिल्म शूटिंग के लिए प्रस्तावित तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने उक्त टीम को आश्वस्त किया कि आवश्यक अनुमतियां एवं औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद फिल्म शूटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में फिल्म निर्माण से जहां एक ओर यहां की खूबसूरती फिल्मी दुनिया में प्रदर्शित होगी एवं अन्य फिल्म निर्माता फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षित होंगे, वहीं दूसरी ओर जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

फिल्म शूटिंग यूनिट के श्री जुल्फकार ने बताया कि बुधवार को उनकी टीम ने कलेक्टर श्री सिंह से मुलाकात की है एवं फिल्म निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर श्री सोहेल मलकाई एवं श्री दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर श्री रजनीश घई हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल हैं।

Share:

  • राजनाथ ने आसियान देशों की बैठक में चीन को साफ कहा-संयम बरते

    Thu Dec 10 , 2020
    नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज आसियान देशों (ASEAN countries) के रक्षा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में चीन का नाम लिये बिना कहा कि सभी सदस्य देशों को संयम बरतना चाहिए और कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जाना चाहिए जिससे स्थिति जटिल बन जाये। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved