
रायपुर। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे वनडे (IND vs SA 2nd ODI 2025) में भारत (India) को चार विकेट से हरा दिया। बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian team) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
वनडे में दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 372 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया था। उससे पहले टीम ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 435 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के नाम अब 350 या उससे ज्यादा रन के तीन सफल रन चेज दर्ज हो गए हैं, जो इस प्रारूप में भारत के साथ सबसे ज्यादा हैं।

कोहली-गायकवाड़ और मार्करम इस खास लिस्ट में शामिल
इस मुकाबले में भारत के दो और दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेलीं। मेजबानों की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (105) और विराट कोहली (102) शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, मेहमानों के लिए एडेन मार्करम (110) ने शानदार सैकड़ा जड़ा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में यह तीसरा मौका है जब तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। इससे पहले 2015 में क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक लगाए थे। उससे पहले 2001 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर हुई भिड़ंत में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गैरी किर्स्टन ने शतकीय पारियां खेलीं थीं।
कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक, गायकवाड़ का पहला सैकड़ा
भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हुए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और इसके बाद कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा।
कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कुल 84वां शतक है। कोहली पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और मजबूती दी है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ऋतुराज 83 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रन बनाने में कामयाब हुए।
विराट और ऋतुराज शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल (66*) और जडेजा ने अंतिम ओवरों में दमदार बल्लेबाजी की जिससे भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचा। जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने दो विकेट लिए, जबकि नांद्र बर्गर और लुंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिला।
बतौर ओपनर मार्करम का पहला शतक
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत झटके के साथ हुई। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा एडेन मार्करम और कप्तान तेम्बा बावुमा ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, जिसे प्रसिद्ध कृष्णा ने 21वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने बावुमा को हर्षित के हाथों कैच कराया। वह 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बावुमा के बाद बल्लेबाजी के लिए आए मैथ्यू ब्रिट्जके ने मार्करम का बखूबी साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभाई। हर्षित राणा ने मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह 98 गेंदों में 110 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह मार्करम का वनडे में पांचवां शतक है और बतौर ओपनर पहला सैकड़ा है, जिसके उन्होंने 90 गेंदों में पूरा किया।
भारत के खिलाफ ब्रिट्जके ने 68, डेवाल्ड ब्रेविस ने 54, टोनी डी जॉर्जी ने 17 (रिटायर्ड हर्ट) और मार्को यानसेन ने दो रन बनाए। वहीं, कॉर्बिन बॉश 29 और केशव महाराज 10 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबानों की तरफ से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने एक-एक सफलता अपने नाम की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved