img-fluid

सतारा डॉक्टर आत्महत्या: राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- नेताओं ने बनाया दबाव

October 26, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र के सतारा (Satara) में हुई डॉक्टर (Doctor) की आत्महत्या (Suicide) को ‘संस्थागत हत्या’ करार दिया. उन्होंने कहा कि वे इस न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि रिपोर्टों के मुताबिक बीजेपी से जुड़े कुछ नेता भी डॉक्टर पर भ्रष्टाचार के लिए दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि यह एक त्रासदी है जो किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देती है.


डॉक्टर गुरुवार रात सतारा के एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी पाई गईं. वह एक सरकारी अस्पताल में संविदा पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थीं. उसने अपनी हथेली पर मराठी में एक नोट लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि फलटण सिटी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने नाम के एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने उसके साथ चार बार बलात्कार किया था और उसे अपने मकान मालिक के बेटे प्रशांत बनकर के हाथों महीनों तक शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहना पड़ा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि डॉक्टर ने पहले ही आरोप लगाया था कि अस्पताल में लाए गए आरोपियों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए उन पर पुलिस और नेताओं का दबाव था और उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले की जांच चल रही है.

Share:

  • थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम समझौते पर किए हस्ताक्षर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी रहे मौजूद

    Sun Oct 26 , 2025
    कुआलालंपुर. थाईलैंड (Thailand) और कंबोडिया (Cambodia) की सरकारों के बीच रविवार को संघर्ष विराम (ceasefire) समझौते पर हस्ताक्षर (sign) हो गए। ये हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में किए गए। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर हिंसक झड़पें हुईं थी और दोनों देश युद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved