
सतना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में एक महिला शिक्षक (Women Teacher) द्वारा की गई चौंकाने वाली हरकत ने शिक्षा विभाग (Education Department) को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. मामला मझगवां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय साडा (Primary School Sada) का है, जहां पदस्थ शिक्षिका सरिता सिंह (Sarita Singh) को लगातार तीसरी बार निलंबित कर दिया गया है. ताजा मामले में उन्होंने विद्यालय में गैरहाजिर रहते हुए कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर में व्हाइटनर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास किया था.
सरिता सिंह की गैरहाजिरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि सरिता सिंह कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही थीं, लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में व्हाइटनर का उपयोग कर अपनी उपस्थिति दर्शा दी थी. जब रजिस्टर की जांच की गई तो इसमें छेड़छाड़ के स्पष्ट प्रमाण मिले, जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सरिता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
सरिता सिंह पर यह पहली बार कार्रवाई नहीं हुई है. वर्ष 2023 और जुलाई 2024 में भी उन पर गंभीर लापरवाही के आरोपों के चलते सस्पेंशन की कार्रवाई की जा चुकी है. वर्ष 2024 के मामले में उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने स्थान पर गांव की एक महिला को शिक्षक बनाकर स्कूल भेज दिया था. यह मामला स्थानीय विधायक तक पहुंचा, जिसके बाद विभाग को कड़ा कदम उठाना पड़ा. वहीं, 2023 में भी उनके अनुशासनहीन व्यवहार के चलते एक वेतन वृद्धि रोकी गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved